0

गुजरात में भाजपा के दावे पर , पाटीदार नेता सुरेश पटेल ने फेरा पानी

Share

गुजरात में सियाशी पारा अपने चरम पर है, हर वादे और हर आरोप प्रत्यारोप को भुनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें शोशल मिडिया भी का जम कर तस्वीर और वीडियो को वायरल किया जा रहा है.
ऐसा ही एक तस्वीर वायरल हो रही है, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघाणी  और पाटीदारों के सबसे बड़े संस्थान खोडलधाम के अध्यक्ष नरेश पाटिल के साथ मिलने की तस्वीर वायरल हुई तो आननफानन में खोडलधाम से बयान आया कि खोडलधाम ने किसी भी पार्टी को अपना समर्थन नहीं दिया है.
गुजरात चुनाव में पिछले लम्बे वक्त से भाजपा से नाराज चल रहे पाटीदारों को मनाने के अंतिम प्रयास के तौर पर गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने खोडलधाम के ट्रस्टी नरेश पटेल के साथ बैठक की.
‍ बैठक की कुछ तस्वीरें बीजेपी के जरि‍ये मीडिया में वायरल की गयी है. साथ ही कई पाटीदार ग्रुप में ये मेसेज भी लिखा गया कि नरेश पटेल ओर खोडलधाम ने उन्हें सपोर्ट किया हैं.तस्वीरें वायरल होने पर खोडलधाम ट्रस्ट के परेश गजेरा ने बयान दिया गया कि नरेश पटेल और जीतू वाघाणी के बीच यह मुलाकात एक शुभेच्छा मुलाकात थी. इस का राजनीति‍ से कोई लेना देना नहीं है.
उधर, इस बैठक पर कांग्रेस के नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि पाटीदारों पर बीजेपी ने जो अत्याचार किया है, उसके बाद कभी भी पाटीदार उनके साथ नहीं जा सकते हैं.
ज्ञात रहे कि,  कुछ दिन पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी नरेश पटेल को मिलने पहुंचे थे. नरेश पटेल ने हार्दिक को आशीर्वाद भी दिया था.