0

भारत हमारे लिए बेहतरीन कहानी बना हुआ है: अमेज़न

Share

अमेरिकन इ-कॉमर्स रिटेलर कंपनी अमेज़न इंडिया ने 2 फरवरी को बयान जारी कर कहा की भारत हमारे लिए अच्छी कहानी बना हुआ है. हालाँकि अमेज़न का अन्तराष्ट्रीय स्तर पर दिसम्बर को समाप्त चौथी तिमाही में नुकसान बढ़कर 91.9 करोड़ डॉलर पहुच गया था, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में अमेज़न का अन्तराष्ट्रीय परिचालन नुकसान 48.7 करोड़ डॉलर रहा था.
हालांकि, इस अवधि में कंपनी की शुद्ध बिक्री बढ़कर 18.03 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13.96 अरब डॉलर रही थी. अमेजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य वित्त अधिकारी ब्रायन ओल्सावस्काई ने निवेशकों के साथ कॉल में कहा, भारत हमारे लिए अच्छी कहानी बना हुआ है.
Image result for Amazon
अमेज़न आला अधिकारी ने कहा कि “हमारा मानना है कि पिछले साल के दौरान इसमें अच्छी वृद्धि रही. वास्तव में पहले साल में भारत के प्राइम कार्यक्रम में शामिल होने वाले सदस्यों की संख्या दुनिया के किसी अन्य देश से अधिक रही है. पिछले साल अमेजन ने भारतीय बाजार में एलेक्सा भी पेश किया था. वर्ष, 2016 में कंपनी ने यहां अमेजन प्राइम पेश किया था”