0

संजय सिंह जायेंगे राज्यसभा, दो और नाम तय होना बाकी

Share

राज्यसभा की तीन सीटों के लिए  आम आदमी पार्टी  के अंदर मची खींचतान के बीच  खबर आ रही है कि एक सीट के लिए तो वरिष्ठ संजय सिंह का नाम तय कर दिया गया है. और वह 4 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उ न्हें पार्टी ने रिलेटेड कागजात तैयार करने को कहा है.

कुमार विश्वास के नाम पर पर संशय बरकार

एक नाम फाइनल होने के बाद अब दो नामों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. ये दो नाम पार्टी के अंदर से होंगे या बाहर से इसे लेकर भी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. सूत्रों की मानें तो पार्टी पत्रकार से नेता बने आशुतोष को भी राज्यसभा भेज सकती है. इस बीच कवि और आप नेता कुमार विश्वास जो खुद राज्यसभा जाने की मांग रख चुके हैं उस पर पार्टी में कोई बोलने को तैयार नहीं है.
राज्यसभा में अपनी दावेदारी तय करने के लिए वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पूरा जोर लगाए हुए हैं. लेकिन उनके नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है. इसके साथ ही कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल के बीच तकरार भी बढ़ती जा रही है. जहां कुमार विश्वास खुद को ट्वीट कर अभिमन्यु बता रहे हैं.

छुट्टी पर गए केजरीवाल और सिसोदिया

पार्टी में मची इस तकरार के बीच केजरीवाल और सिसोसिया दोनों आज से 2 जनवरी तक के लिए छुट्टी पर अंडमान जा रहे हैं. माना जा रहा है कि छुट्ठी से लौटते ही केजरीवाल राज्यसभा के लिए तीनों नामों का ऐलान करेंगे. पार्टी में टकराव को देखते हुए केजरीवाल ने कुछ नामी लोगों को भी पार्टी की ओर से राज्यसभा में भेजने की कोशिश की लेकिन उस पर भी बात नहीं बन सकी.
ज्ञात रहे कि दिल्ली की 3 सीटों पर राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है. 16 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. 5 जनवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. मतगणना भी 16 जनवरी को ही होगी.