0

राजस्थान में छह महीने में 13 हजार नवजातों की मौत

Share

राजस्थान में पिछले छ: महीने केवल सरकारी अस्पतालों में 13.5  हजार से अधिक नवजात बच्चों की मौते हो गयी है, तो सिर्फ सरकारी अस्पतालों का हाल है निजी अस्पताल तो बाकी है

सांकेतिक फोटो


जी हाँ, चोकिए मत, ये आकड़े सरकार ने खुद हाईकोर्ट को दिए है जिसमें सरकार की पोल खोलकर रख दी. सरकार की ओर से हाईकोर्ट को दिए गए जवाब में बताया गया है कि अक्टूबर तक पिछले छह माह में कुल 13673 बच्चों की मौत हुई है, और  इनमें से अकेले अक्टूबर में 1527 बच्चों की मौत हुई है.
राजस्थान के बांसवाडा जिले में 53 दिन में 80 से ज्यादा नवजातों  बच्चों की मौत की रिपोर्ट  मीडिया में आने के बाद हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया था और सरकार से इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी. सरकार ने बताया कि है कि मौतों का सबसे बड़ा कारण मेडिकल स्टाफ की कमी के अलावा अशिक्षा और खस्ताहाल सडकें है.
इस मामले की अगली सुनवाई सात दिसम्बर को होगी.