0

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, कमलनाथ को सौंपी कमान

Share

छिंदवाड़ा से सांसद कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे. कांग्रेस ने इसका औपचारिक ऐलान कर दिया है.कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अरुण यादव का स्थान लेंगे.
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने दिल्ली से नामों की घोषणा का औपचारिक पत्र जारी किया. इसके मुताबिक कमलनाथ को जहां कांग्रेस का  प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है. पार्टी की इस औपचारिक घोषणा के बाद लम्बे समय से चल रही बदलाव की अटकलों को विराम लग गया.
Image may contain: text
कांग्रेस पार्टी ने इनके अतिरिक्त 4 कार्यकारी अध्यक्षों के नामों का भी ऐलान किया गया. बाला बच्चन, रामनिवास रावत, जीतू पटवारी और सुरेंद्र चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है.
बता दें कि इस साल के अंत में होने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव कमलनाथ की पहली बड़ी परीक्षा होगी. कमलनाथ 4 बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में वे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी है.